Scholarships 2024: भारतीय स्टूडेंट्स को ये यूनिवर्सिटी दे रही है स्कॉलरशिप यहां है पूरी डिटेल!

University of Lincoln Scholarships: इंग्लैंड से पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये यूनिवर्सिटी अच्छा अवसर दे रही है। यहां सिलेक्शन होने के बाद फीस या लोन की परेशानी नहीं होगी क्योंकि ये यूनिवर्सिटी पीजी स्टूडेंट्स को अच्छी-खासी स्कॉलरशिप दे रही है। दरअसल यूनाइटेड किंगडम में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन भारतीय छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप ऑफर कर रही है। 

यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन की ऑफिशियल वेबसाइट lincoln.ac.uk पर एप्लिकेशन और स्कॉलरशिप की डिटेल्स डाल दी गई हैं। ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स बिना देरी के इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां से पढ़ाई करने के बाद आपको करियर ग्रोथ के बेहतर अवसर जरूर मिलेंगे। 

दिसंबर 2023 तक कर सकते हैं आवेदन 

लिंकन यूनिवर्सिटी (Lincoln University) की इस स्कॉलरशिप के लिए 01 दिसंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। स्कॉलरशिप 2023 (UK Scholarships 2023) के लिए lincoln.ac.uk पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम खास तौर पर भारतीय स्टूडेंट्स के लिए है और जनवरी-फरवरी 2024 में ये कोर्से शुरू हो जाएगा। 

स्कॉलरशिप से फायदा 

यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन की इस स्कॉलरशिप में स्टूडेंट्स को 4 हजार पाउंड यानी करीब 4 लाख 11 हजार रुपये देगी। (University of Lincoln Scholarships 2023). अगर स्टूडेंट 2 ईयर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए अप्लाई करता है तो इस स्कॉलरशिप के जरिए पहले साल का खर्च कवर किया जा सकता है। (Scholarship for Indian Students)

स्कॉलरशिप के लिए पात्र 

यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन की इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वालों के पास ये योग्यता होनी चाहिए- 

1- आवेदक भारतीय नागरिक हो। 

2- यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन के किसी फुल टाइम पीजी प्रोग्राम में एडमिशन मिल रहा है तो यह प्रोग्राम सितंबर/अक्टूबर 2023 या जनवरी/फरवरी 2024 से शुरू होना चाहिए। 

3- स्टूडेंट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 2:2 ग्रेड या इसके समकक्ष बैचलर की डिग्री जरूर होनी चाहिए। 

4- स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स ग्लोबल पोस्टग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। 

5- स्कॉलरशिर के तहत पीजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को 2 हजार पाउंड यानी करीब 2 लाख रुपये का डिस्काउंट ट्यूशन फीस के तौर मिलेगा। 

स्कॉलरशिप या एडमिशन संबंधित सभी जानकारी के लिए lincoln.ac.uk पर चेक किया जा सकता है।

SP LOGO

Rishita Diwan

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.