Aloe Vera औषधीय गुणों से भरपूर एक पौधा है। हर भारतीय के घर में इसे देखा जा सकता है। आमतौर पर इसका उपयोग सनबर्न, कट, और दूसरे त्वचा की जलन के इलाज के लिए होता है। खास बात ये है कि एलोवेरा (Aloe Vera) को घर पर उगाना भी काफी आसान है। इस पर हुए रिसर्च बताते हैं कि एलोवेरा (Aloe Vera) के कई फायदे हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने किचन गार्डन में ईस पौधे को लगा सकते हैं।
पौधे के लिए सही जगह चुनना सबसे पहला स्टेप
एलोवेरा गर्म, और ड्राइ कंडीशन्स में ग्रोथ करते हैं। इसलिए पौधे लगाने के लिए ऐसे जगह को चुनना चाहिए जहां पर धूप पूरी तरह से पौधे को मिले। (Aloe Vera) इसके साथ ही इस पौधे के लिए ऐसी जगह अच्छी होती है जहां से पानी आसानी से निकलती हो। अगर मौसम ठंडे जलवायु वाला है तो इसे आप धूप वाली खिड़की के पास घर के अंदर एलोवेरा (Aloe Vera) उगाया जा सकते हैं।
सही मिट्टी का चुनाव जरूरी
एलोवेरा के लिए सही मिट्टी का चयन करते समय पानी निकलने की अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी का होना जरूरी है। ये सिचुएशन सुनिश्चित करता है कि जल बारीकी से निकल जाए। (Aloe Vera) साथ ही इसमें पौधे के जड़ों तक पहुंचेगा, और पौधे को पूरी तरह से पोषण मिलता रहे। एलोवेरा को नियमित रूप से पानी देना सबसे जरूरी स्टेप है। (Aloe Vera) इसलिए जल निकासी वाली मिट्टी का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है।
एलोवेरा का पौधा लगाने का प्रोसेस
अगर एक गमले में एलोवेरा लगा रहे हैं, तो एक कंटेनर को चुनें जो 8 इंच व्यास का होना चाहिए और जिसमें पानी निकलने के लिए छेद किया गया हो। (Aloe Vera) पौधे की जड़ों के लिए पर्याप्त जगह छोड़ना सबसे जरूरी है। कंटेनर को मिट्टी से भरें और पौधे को गमले में लगाएं, और जड़ों के चारों ओर मिट्टी पूरी तरह से डालें, इसे हल्के से दबाकर मिट्टी को व्यवस्थित करने के लिए पौधे को हल्का पानी दें।
एलोवेरा को पानी देने का सही तरीका
एलोवेरा के पौधे को पानी देने का तरीका जानना प्लांटेशन का सबसे सही तरीका है। बढ़ते मौसम (वसंत और गर्मी) के दौरान सप्ताह में एक बार पौधे को गहराई से पानी देना जरूरी होता है। सर्दियों के दौरान पानी देना कम कर देना चाहिए। (Aloe Vera) दोबारा पानी देने से पहले सुनिश्चित करें कि मिट्टी पूरी तरह से सूखी रहे। ज्यादा पानी देने पर एलोवेरा जड़ सड़ने के लिए अतिसंवेदनशील हो जाता है। (Aloe Vera) इसके अलावा कुछ और बातों पर ध्यान देना भी जरूरी है जैसे-
- एलोवेरा के लिए धूप सबसे जरूरी है।
- पर्याप्त खाद डालें और समय-समय पर देख-रेख करें।
- एलोवेरा के पौधे की छटाई करते रहें, वीड से बचाना भी जरूरी।
एलोवेरा के फायदे
-खांसी जुकाम, सिर दर्द, कब्ज और आंखों के लिए असरदार
-मुहांसों, त्वचा की जलन, खुजली तथा चकत्ते के लिए फायदेमंद