Eco friendly business कर पर्यावरण संरक्षण में दे सकते हैं अपना पार्टिसिपेशन!

Eco friendly business: पर्यावरण संरक्षण एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है। हाल के दिनों बढ़ते पर्यावरणीय परेशानियों को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए अब लोग सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि Eco friendly lifestyle, Eco friendly business को लेकर लोग अवेयर हो रहे हैं। जानते हैं क्या है Eco friendly business और ये कैसे व्यापार के लिए नए दरवाजे खोल रहा है। 

Eco friendly

जब हम पर्यावरण के अनुकूल या eco-friendly, शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो इसका अर्थ उन प्रोडक्ट्स से होता है जो पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। यह आम तौर पर प्राकृतिक संसाधनों के एक्सपेन्डेबल को बताता है। यही वजह है कि आजकल लोग जो लोग Eco friendly business पर काम कर रहे हैं। 

क्यों जरूरी है Eco friendly business? 

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने, सीमित प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और लोगों को एक सस्टेनेबल जीवन देने के लिए ऐसे व्यवसायों की शुरूआत करना बहुत जरूरी है। ताकि आने वाले समय में सीमित संसाधनों की कमी की वजह से आने वाले भविष्य को सामना ना करना पड़े। पर्यावरण हितैषी व्यवसाय न सिर्फ environmental protection में सहायक हैं बल्कि एक बेहतर व्यवसाय का साधन भी बन गए हैं। 

Business opportunities with environmental protection

सौर ऊर्जा व्यापार 

कई कारखानों और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर कार्बन फुटप्रिंट को कम किया जा सकता है। यह carbon footprint को कम करने का सबसे कुशल और उत्कृष्ट तरीका है। भारत ने electronic vehicles (EV) को लाने और अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए काफी काम किया है। 

जैव ईंधन संयंत्र 

जैव-ईंधन पर्यावरण संरक्षण का एक सरल तरीका है। गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल वातावरण को प्रदूषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वाहनों से निकलने वाले धुएं से कई तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं। 

Rain Water Harvesting Projects

हम जानते हैं जल प्रदूषण भी इन दिनों काफी बड़ा मुद्दा बन चुका है। लोगों को पीने के लायक पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में जरूरी है कि जल संरक्षण और पानी बचाने के तरीकों पर काम किया जाए। हालांकि सरकार और निजी फर्म भी आजकल वॉटर हार्वेस्टिंग तरीकों पर काम कर रहे हैं।  

ऑर्गेनिक स्टोर बिजनेस 

इसे इको फ्रेंडली व्यवसाय के तौर पर देखा जा रहा है। स्टोर में सभी टिकाऊ चीजें और जैविक वस्तुएं आराम से मिलती हैं। इसलिए, यह बिजनेस का आइडिया आजकल काफी काम कर रहा है। 

रिसाइकलिंग बिजनेस 

हमारी डेली लाइफ में कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हम बेकार समझ लेते हैं और बिना काम का समझ कर कचड़े के डिब्बे में फेंक देते हैं। जिन वस्तुओं को हम बेकार समझते हैं कभी-कभी कुछ लोग उसे काफी क्रिएटिव बना देते हैं। आजकल रिसाइकल की गई क्रिएटिव चीजें काफी चलन में हैं। 

Positive डोज़ 

वर्तमान समय ऐसे बिजनेस के लिए काफी सही है। इको फ्रेंडली बिजनेस न सिर्फ व्यापार के नए रास्ते खोल रही है बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है। हर व्यक्ति को ऐसे प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आर्थिक मजबूती को भी बल मिले।

SP LOGO

Rishita Diwan

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.