

शुरू हुई भारत की पहली हाइड्रोजन बस
नई दिल्ली ‘कर्तव्य पथ’ पर मिलेगी बस सेवा
ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
25 सितंबर 2023 का दिन भारत में ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में खास है। दरअसल नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर भारत की पहली हाइड्रोजन बस शुरू हो चुकी है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सुबह 10:15 बजे नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा पर पहली हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल बस की शुरूआत की। भारत की ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण है।
ग्रीन मोबिलिटी की तरफ बढ़ रहा भारत
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के इस्तेमाल से ग्रीन हाइड्रोजन, कम कार्बन और आत्मनिर्भर आर्थिक मार्गों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखता है। यह फ्यूल या फिर औद्योगिक फीडस्टॉक के रूप में सालभर और विभिन्न क्षेत्रों में डोमेस्टिक लेवल पर भरपूर मात्रा में नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का दोहन करने की संभावना देता है।
इस संबंध में मंत्रालय ने कहा है कि ग्रीन हाइड्रोजन में पेट्रोलियम रिफाइनिंग, उर्वरक उत्पादन और इस्पात विनिर्माण जैसे उद्योगों में बायो फ्यूल डेरिवेटिव्स फीडस्टॉक को बदलने की कैपेसिटी है। हाइड्रोजन से चलने वाले फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी और ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में उभरा है। हाइड्रोजन फ्यूल सेल में इलेक्ट्रो केमिकल रिएक्शन एनोड पर हाइड्रोजन और कैथोड पर हवा से ऑक्सीजन को पानी में बदलता है। इससे इलेक्ट्रॉनों के रूप में इलेक्ट्रिक एनर्जी निकलती है। हाइड्रोजन फ्यूल सेल दूसरी गतिशीलता समाधानों की तुलना में उल्लेखनीय एफिशिएंसी कैपेसिटी का दावा करते हैं और बैटरी चालित वाहनों की तुलना में अधिक रेंज और कम फ्यूल भरने के समय जैसे कई लाभ देते हैं।
यहां चलेगी हाइड्रोजन बस
हाइड्रोजन गैस को सिलेंडरों में आमतौर पर 350 बार के दबाव पर स्टोर करते हैं। इंडियन ऑयल ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कुछ जरूरी रास्तों पर ग्रीन हाइड्रोजन संचालित 15 ईंधन सेल बसों के परिचालन की टेस्टिंग करने के लिए वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किए गए कार्यक्रम को शुरू किया है। 25 सितंबर, 2023 को इंडिया गेट से दो ईंधन सेल बसों के पहले सेट को शुरू किया गया। यह कार्यक्रम हाइड्रोजन फ्यूल सेल बसों के संचालन के लिए 350 बार प्रेशर पर ग्रीन हाइड्रोजन के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए भारत की पहली पहल का लीडरशिप करता है।