

प्राइवेट सेक्टर के बैंक सिटी बैंक (Citi Bank New Policy ) ने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए ख़ास पहल की है। इसके तहत उन्हें मैटेरनिटी लीव के साथ ही 12 महीनों के लिए वर्क फ्रॉम होम दिया जाएगा। दरअसल सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम कर रही महिला कर्मचारियों को मैटरनिटी लीव मिलती है। ऐसे में सिटी बैंक महिला कर्मचारियों को 26 सप्ताह की मैटेरनिटी लीव देने के साथ ही उन्हें काम में थोड़ी राहत देगी।
सिटी बैंक की महिला कर्मचारियों को 12 महीने का वर्क फ्रॉम होम
सिटी बैंक महिलाओं (Citi Bank New Policy ) को 26 सप्ताह की मैटरनिटी लीव के साथ ही एक साल का वर्क फ्रॉम होम भी दिया जाएगा। हालांकि बैंक की यह सुविधा वैकल्पिक है। इसके साथ ही गर्भवती कर्मचारी अपनी जरूरत के आधार पर आखिरी तीन महीनों में भी घर से काम करने के लिए आवेदन कर सकती है।
सिटी बैंक की इस नई पॉलिसी के अंतर्गत तीन महीने पहले और 12 महीने बाद में वर्क फ्रॉम होम के लिए आवेदन महिलाएं कर सकती हैं। इस पॉलिसी के कारण बैंक की कर्मचारी महिलाएं जो नई माताएं बनी हैं वे कुल 21 महीने तक घर से काम कर सकती हैं।
ऐसा करने वाला पहला बैंक
सरकार की मैटरनिटी पॉलिसी के साथ ही अलग से वर्क फ्रॉम होम की नई नीति लागू करने वाला सिटी बैंक पहला बैंक है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि नई माताएं अपने परिवार और कर्मचारियों के बीच आसानी से सामंजस्य बिठाने में सक्षम हो सकें।