
IAS बन गयीं सलोनी वर्मा की UPSC जर्नी
बिना कोचिंग की तैयारी
पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी नहीं हुआ था क्लीयर
UPSC भारत की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है। कई युवा इसकी तैयारी करते हैं कुछ को सफलता तो कुछ को असफलता भी मिलती है। हर साल होने वाली इस परीक्षा में कई होनहार निकलते हैं, जिनकी स्टोरी दिल छू लेती है। ऐसी ही एक कहानी है IAS सलोनी वर्मा की जो ऐसे युवाओं के लिए एक मिसाल हैं जो UPSC पास करने के लिए ये सोचते हैं कि उन्हें कोचिंग की जरूरत पड़ेगी। तो बता दें कि सलोनी ने बिना कोचिंग के ही ये परीक्षा पास की और रैंक भी हासिल की।
IAS सलोनी वर्मा
सलोनी वर्मा का संबंध झारखंड के जमशेदपुर से है। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है। सलोनी वर्मा ने सेल्फ स्टडी पर फोकस करके अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी सीएसई 2020 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। सलोनी ने ग्रेजुएशन के तुरंत बाद ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की। इस मेहनत और लगन की बदौलत उन्होंने 70वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का गौरव हासिल किया।
क्या रही स्ट्रैटजी ?
अपनी सफलता के बारे में सलोनी कहती हैं कि उन्होंने सबसे पहले सिलेबस को पूरी तरह से समझा। इसके बाद उन्होंने शेड्यूल बनाकर तैयारी शुरू की। इससे चीजों को समझना काफी आसान हो गया। पहली बार में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा रैंक के साथ पास किया। तैयारी करने वाले दूसरे बच्चों को सलाह देते हुए वे कहती हैं कि आपको रणनीति और तय शेड्यूल के अनुसार पढ़ाई करनी होगी। कभी भी अपने लक्ष्य से भटकना नहीं होगा। तैयारी के लिए लगातार रिवीजन और राइटिंग पर लगातार ध्यान देना होगा। सलोनी की मेहनत और उनकी सफलता कई युवाओं की प्रेरणा है।