Ind vs Pak World Cup 2023:
भारत और पाकिस्तान का मैच हो और दर्शकों की भीड़ न हो ऐसा हो नहीं सकता है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ये दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रोमांचक मैच होता है। बात जब वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की हो तो भला इंडियान फैन्स में एक्साइटमेंट कैसे कम हो सकता है। बता दें कि 14 अक्टूबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का रोमांचक मुकाबला होने वाला है। भारतीय टीम वैसे भी अपने फॉर्म में चल रही है। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को दो मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अपना दम दिखा दिया है और रोहित के शानदार शतक और रिकॉर्ड ने तो पहले ही भारत की जीत का माहौल तैयार कर दिया है। इन सब के बीच एक और शानदार बात है वो है अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पिच जो बैट्समैन के लिए काफी अनुकूल है। जानते हैं क्यों ये स्टेडियम खास है और क्यों ये बैट्समैन के लिए यहां की पिच को स्वर्ग कहा जाता है।
बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) कई मामलों में खास है। दरअसल यहां की पिच बैट्समैन के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस स्टेडियम पर बैट्समैन जमकर रन बनाते हैं। यहां पर गेंद बैट पर काफी अच्छी तरह से आती है, जिसका फायदा बैट्समैन को मिलता है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बैट्समैन के लिए ये पिच अच्छी है बॉलर भी इस पिच का पूरा फायदा उठाते हैं। स्पिनर्स के लिए भी पिच को अच्छा माना गया है। यहां की बाउंड्री काफी बड़ी है जिसकी वजह से गेंदबाज यहां खुलकर बॉलिंग कर पाते हैं।
ऐसा रहा स्टेडियम का इतिहास
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में अब तक कुल 29 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 16 बार पहले बैटिंग और 13 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 237 तो दूसरी पारी का 206 रहा है।
Ind vs Pak World Cup 2023 की टीमें
टीम इंडिया- टीम में रोहित शर्मा (कैप्टन), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं। टीम पाकिस्तान– बाबर आजम (कैप्टन), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, सऊद शकील, सलमान अली अगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी और उस्मान मीर।