

साल 2023 की शुरूआत हो चुकी है। हममें से कई लोगों ने इस नए साल के लिए बहुत से वादे भी खुद से किए होंगे। जैसे- अच्छी आदतों को अपनाना, खुद को समय देना, खुद पर ध्यान देना और भी बहुत कुछ। पर क्या बढ़ती मंहगाई के लिए आपने कोई RESULATION लिया है, नहीं तो ये लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। दरअसल इस साल आप अपने बजट को कंट्रोल में रखने के लिए वित्तीय अनुशासन (Financial Discipline) को अपना सकते हैं। जिसकी मदद से आपको भविष्य में बजट से संबंधित परेशानी नहीं होगी।
बजट करे तैयार
किसी भी तरह की वित्तीय परेशानी से निपटने के लिए वित्तीय अनुशासन बेहद जरूरी चीज है। वित्तीय अनुशासन के लिए आपको अपने मासिक खर्चों के लिए एक बजट बनाने की जरूरत होगी। महीने के अंत में वास्तविक खर्चों के साथ बजट की तुलना इसका मुख्य काम होगा। यही नहीं आपको अपने बजट को फॉलो भी करना होगा। तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं। ऐसा करके आप जान पाएंगे कि आपने उस महीने में क्या फिजूल खर्च किया है।
इमरजेंसी रखें तैयार
इमरजेंसी फंड बजट का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। विपरित परिस्थितियों में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी अगर आपके पास इमरजेंसी फंड है। इसके लिए आपको अपने घर खर्च के लिए कम से कम 3 महीने के लिए जरूरी रकम एक इमरजेंसी फंड तैयार करना होगा। इसे आप एक साथ तैयार कर सकते हैं या फिर हर महीने थोड़ी-थोड़ी फंड जमा कर सकते हैं। यह फंड आप बैंक के सेविंग अकाउंट या म्यूचुअल फंड के लिक्विड फंड के तौर पर रख सकते हैं। इस फंड का इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी में ही करें तो बेहतर होगा।
मेडिकल इंश्योरेंस
मेडिकल इंश्योरेंस वह फंड है जिसकी जरूरत कभी भी कहीं भी पड़ सकती है। अपने बजट में इसे जरूर रखें। आर्थिक संकट के दौर में अगर आप या आपके परिजनों के सामने कोई मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति आती है तो हेल्थ पॉलिसी के दम पर इसे आसानी से इस मुश्किल से निकल सकेंगे। हेल्थ पॉलिसी नहीं होने की स्थिति में परेशानी में पड़ सकते हैं।
मंथली निवेश भी जरूरी
छोटी-छोटी बचत आपको आगे के लिए एक बेहतर सेक्योरिटी देती है। सिर्फ कुछ हिस्सा बचाकर आप मंथली निवेश को कर सकते हैं। मंथली निवेश या सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) बहुत आवश्यक है। इसके जरिए आप आसानी से भविष्य की जरूरतों को लेकर फंड रख सकते हैं।
कर्ज से रहें दूर
कर्ज से जितनी दूर रहेंगे। उतने ही बेहतर बजट की प्लानिंग कर सकेंगे। आज के दौर में कर्ज काफी महंगा पड़ सकता है। क्योंकि अगर आप कर्ज लेते हैं तो आपको बाद में इसे लौटना भी होता है। ऐसे में ये आगे चलकर आपके बजट के लिए नुकसानदायक हो सकता है।