UPSC पास करने के बाद मिलती है लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में ट्रेनिंग, जानें क्यों खास है ये ट्रेनिंग!


UPSC की परीक्षा पास कर चयनित कैंडिडेट देश के उच्च प्रशासनिक सेवाओं के लिए भेजे जाते हैं। परीक्षा पास करने के बाद एक खास रैंक पाने वाले कैंडिडेट्स को आईएएस कैडर दिया जाता है। लेकिन इससे पहले उन्हें एक खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। ये ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में दी जाती है। इन कैंडिडेट्स के संघर्षों का अंत यहीं नहीं होता है इन्हें लबासना के बाद और भी ट्रेनिंग दी जाती है।

इसकी शुरूआत मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (लबासना) से होती है। यहां फाउंडेशन कोर्स से शुरूआत होती है। इसमें आईएएस पद के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के अलावा आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस के लिए चुने गए कैंडिडेट्स होते हैं। इस कोर्स में बेसिक एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल सीखते हैं।

एकेडमी में कई तरह की शामिल होती है जिससे कैंडिडेट को फिजिकली और मेंटली मजबूत बनाया जाता है। इन्हीं में से एक है हिमालय की ट्रैकिंग करना साथ ही यहां इंडिया डे भी मनाया जाता है। इसमें कैंडिडेट्स को अपने-अपने राज्य की संस्कृति का प्रदर्शन करना पड़ता है। इस दौरान सिविल सेवा अधिकारी पहनावे, लोक नृत्य या फिर खाने के जरिए देश की ‘विविधता में एकता’ को दिखाने का प्रयास करते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाती है ट्रेनिंग

सिविल सेवा अधिकारियों को ग्रामीण भारत से जोड़ने के लिए उन्हें गांवों का दौरा करवाया जाता है। यहां उन्हें ट्रेनिंग भी मिलती है। इस ट्रेनिंग के लिए अधिकारियों को देश के किसी सुदूर गांव में जाकर 7 दिन के लिए निवास करना पड़ता है। भावी ऑफिसर यहां रहकर गांव के लोगों, उनके जीवन और उनकी समस्याओं से रूबरू करवाते हैं। वे अपने अनुभव साझा करते हैं जिससे अधिकारियों को उनकी वास्तविक चुनौतियों को समझने का मौका दिया जाता है।

फाउंडेशन के बाद दी जाती है प्रोफेशनल ट्रेनिंग

तीन महीने की फाउंडेशन ट्रेनिंग के बाद सभी को अपने सर्विस के अनुसार एकेडमी भेजा जाता है। केवल आईएएएस ट्रेनी ही लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (लबासना) में रहकर ट्रेनिंग करते हैं। बाद में इनकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग शुरू होती है। इस दौरान इन्हें एडमिस्ट्रेशन व गवर्नेंस के हर सेक्टर की अलग-अलग जानकारी मिलती है।

अलग-अलग क्षेत्रों में दी जाती है ट्रेनिंग

प्रोफेशनल ट्रेनिंग के दौरान एजुकेशन, हेल्थ, एनर्जी, एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री, रूरल डेवलपमेंट, पंचायती राज, अर्बन डिवेलपमेंट, सोशल सेक्टर, वन, कानून-व्यवस्था, महिला एवं बाल विकास, ट्राइबल डेवेलपमेंट जैसे सेक्टर्स पर देश के जाने-माने एक्सपर्ट और सीनियर ब्यूरोक्रेट को शिक्षा दी जाती है।

यही नहीं ट्रेनी अफसरों को जो राज्य दिया जाता है वहां की स्थानीय भाषा उन्हें सिखायी जाती है ताकि जब लोकल लोग समस्याएं लेकर आएं तो उनका निदान करने में वे सक्षम हो। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें भारत की विविधता को समझने का भी मौका दिया जाता है। जो प्रोफेशनल ट्रेनिंग के बाद होती है और अंत में होती है ऑन जॉब प्रैक्टिकल ट्रेनिंग। जिसके बाद तैयार होते हैं आईएएस ऑफिसर।

SP LOGO

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.