Digital Marketing jobs: ऐसे बना सकते हैं करियर, जानें कहां मिलेगी नौकरी!

Digital Marketing: लिंक्डइन की एक सर्वे कहती है कि डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स (Digital Marketing jobs) 2023-24 की टॉप 10 जॉब्स में है। इसके साथ ही डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर (digital marketing sector) भारत में 8 लाख 60 हजार युवाओं को जॉब देने की क्षमता भविष्य में रखता है। तो अगर आप भी डिजिटली स्किल्ड होते हैं तो डिजिटल के ये लाखों जॉब अवसरों में एक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इन जॉब्स के जरिए आप लाखों का पैकेज भी पा सकते हैं।

नौकरी.कॉम (naukri.com) की एक रिसर्च कहती है कि मार्केटिंग सेक्टर में नियोक्ता आजकल हर स्ट्रीम के उन युवाओं को नौकरी दे रहे हैं जो डिजिटली स्किल्ड हैं। ऐसे में देश के हजारों युवाओं की डिग्री और नौकरी के बीच पुल का काम कर रहे हैं कई डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां। इन कंपनियों की मदद से सिर्फ  12 हफ्ते में डिजिटली स्किल्ड होकर युवा नौकरी पा सकते हैं।

ये हैं डिजिटल सेक्टर की टॉप 6 नौकरियां (Top 6 jobs in digital sector)

  1. डिजिटल मार्केटिंग असिस्टेंट (Digital Marketing Assistant)

इनका काम डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर्स और टीम को रिसर्च रिपोर्ट तैयार करने और डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन बनाने में हेल्प करना होता है। इस जॉब की शुरूआती सैलरी 15,000-20,000 रुपये प्रति माह होती है।

  • SEO राइटर (SEO Writer)

इनका काम वेबसाइट्स के लिए एसईओ कंटेंट बनाना होता है। कीवर्ड रिसर्च करना, बने हुए कंटेंट को अपडेट करना, सर्च इंजन रैंकिंग में वेब पेजेज को मॉनिटर करना एसईओ राइटर का काम होता है। इनकी शुरूआती सैलरी भी 15,000-20,000 रुपये प्रति माह होती है।

  • सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट (Social Media Specialist)

कंपनी के लिए सोशल मीडिया कंटेंट पब्लिश करना, सोशल पेज को मेंटेन रखना, पोस्ट की एनालिटिक्स देखना व सोशल मीडिया फॉलोअर्स की क्वेरी सॉल्व करना ही सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट (Social Media Specialist) को बढ़ाना होता है। इनके काम से सोशल मीडिया को फॉलोवर्स मिलते हैं। इनकी शुरूआती सैलरी 25000 रुपए प्रतिमाह से शुरू होती है।

  • सर्च इंजन मार्केटिंग मैनेजर (Search Engine Marketing Manager)

सर्च इंजन मार्केटिंग मैनेजर (Search Engine Marketing Manager) की काफी डिमांड है। इस जॉब में शुरूआती सैलरी ही 40 हजार रुपए होती है। ये प्रोफेशनल्स वेबसाइट ट्रैफिक को बढ़ाते हैं, संस्थान के प्रतिद्वंदी कंपनी की सोशल मीडिया मार्केटिंग रणनीतियों को एनालाइज कर आगे की रणनीति तैयार करते हैं। वेबसाइट के की-वर्ड्स, लेआउट व कंटेंट को बेहतर बनाने का काम इन्हीं का होता है। ये पीपीसी तकनीक (ppc technology) को लागू करने का काम करते हैं।

  • कंटेंट मैनेजर (content manager)

ब्रांड की जागरूकता बढ़ाने के लिए कंटेंट तैयार करना, कंटेंट टीम को प्रबंधित करना, टारगेट मार्केट के लिए डेटा तैयार करना, कंटेंट मार्केटिंग की तकनीकियों को लागू करना कंटेंट मैनेजर काम होता है। इनकी सैलरी 55 हजार रुपए प्रतिमाह होती है।

  • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर (digital marketing manager)

संस्थान की डिजिटल मार्केटिंग रणनीति को तैयार करना, मार्केटिंग अभियानों को मैनेज करना, परफॉर्मेंस देखना, प्रतिद्वंदी संस्थानों से बेहतर डिजिटल मार्केटिंग रणनीति तैयार करना इन प्रोफेशनल्स का काम होता है। इनकी शुरूआती सैलर 50 हजार रुपए होती है।

डिजीटल मार्केटिंग तेजी से बढ़ता सेक्टर है। यहां डिग्री से ज्यादा स्किल को प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा छोटे-छोटे कम अवधि के डिप्लोमा कोर्स भी आजकल डिजीटल मार्केटिंग में किए जाते हैं। तो अपने हुनर को पहचानकर आप इस क्षेत्र में अपना एक बेहतर भविष्य तैयार कर सकते हैं।

SP LOGO

Rishika Choudhury

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.