Top 10 colleges से पढ़े हैं दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति, जानें कौन से हैं ये यूनिवर्सिटी!

Billionaire Alumni: दुनियाभर के कई अरबपति और बड़े लोगों ने किसी न किसी बड़ी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इनमें मेटा (फेसबुक) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क और गूगल के संस्थापक रहे लैरी पेज व सर्गेई ब्रिन जैसे लोग शामिल हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इन लोगों ने किन यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की है। जानते हैं इन 10 यूनिवर्सिटी के बारे में जिनमें भारत की भी एक यूनिवर्सिटी शामिल है….

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University): अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी इकलौटी ऐसी यूनिवर्सिटी है डहां से सबसे ज्यादा अरबपति निकले हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग 2023 में चौथी रैंक हासिल करने वाली हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कुल 29 अबरपतियों ने पढ़ाई की है। इसमें से 17 ऐसे हैं जिन्होंने फाइनेंस और इनवेस्टमेंट इंडस्ट्री के जरिए संपत्ति बनाई है। हार्वर्ड से पढ़ाई करने वाले अबपतियों में बिटकॉइन के संस्थापक जुड़वां भाई कैमरन एवं टॉयर विंकलेवोस, गोल्डमैन सैक्स के पूर्व सीईओ लॉयड ब्लैंकफिन भी हैं। हार्वर्ड से मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भी शिक्षा ली है। इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जॉन एफ कैनेडी समेत कई हस्तियां भी यहां के अलुमनी रह चुके हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसेल्वेनिया (University of Pennsylvania): अमेरिका के फिलाडेल्फिया में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसेल्वेनिया से 28 अरबपतियों ने डिग्री ली है। इसमें टेस्ला और स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क हैं। इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसेल्वेनिया के छात्र रहे हैं।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University): अमेरिका की मशहूर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को स्टार्टअप्स का ब्रीडिंग ग्राउंड कहते हैं। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 28 अबपति स्टैनफोर्ड यूनिवर्सटी के एलुमनी हैं। इस यूनिवर्सटी से गूगल के सह संस्थापक लैरी पेज व सर्गेई ब्रिन, स्टीव बॉल्मर जैसे दिग्गज भी यहां से पढ़ चुके हैं।

येल यूनिवर्सिटी (Yale University): जॉन वैलेरी, एडवर्ड, रॉबर्ट और सिड बास जैसे दिग्गजों ने यहां से डिग्री ली है। यहां सअलीबाबा के सह संस्थापक और ब्रूकलिन नेट्स के मालिक जोई त्साई, इनवेस्टमेंट फर्म ब्लैक स्टोन के सीईओ स्टीफेन स्वार्जमैन ने भी पढ़ाई की है।

मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University): दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में भारत की इस यूनिवर्सिटी का भी नाम शामिल है। दुनिया की यूनिवर्सिटीज में भारत की मुंबई यूनिवर्सिटी का नाम पांचवें नंबर पर आता है। यहां से करीब 20 अरबपतियों ने पढ़ाई की है। सबसे अधिक अबपति देने वाली दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में मुंबई यूनिवर्सिटी एकमात्र गैर अमेरिकी इंस्टीट्यूशन को तौर पर अपनी पहचान रखती है। मुंबई यूनिवर्सिटी पढ़ने वाले अरबपतियों में उदय कोटक का नाम शामिल है।

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University): अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के अरबपति अल्युमिनी स्टूडेंट्स में सिटीग्रुप के पूर्व सीईओ सैंडी विल, प्राइवेट इक्विटी टाइटन रॉबर्ट स्मिथ का नाम आता है। उन्हीं के नाम पर साल 2016 में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम रखा गया। इसके अलावा सॉफ्टवेयर एंटरप्रेन्योर डेविड डफील्ड भी यहीं से पढ़े हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया (University of Southern California): अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया ने स्टार वार्स के क्रिएटर जॉर्ज लूकस और ब्राजीलियन डायरेक्टर वाल्टर सेल्स जैसे दिग्गजों को शिक्षा दी है।

मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT): एमआईटी भी दुनियाभर में सबसे पॉपुलर यूनिवर्सिटीज में से एक है। दुनिया के 14 से अधिक अरबपतियों को डिग्री देने वाले इस यूनिवर्सिटी से कोच इंडस्ट्रीज के सीईओ चार्ल्स कोच, उनके भाई विलियम कोच और BeGene के सीईओ जॉन ओयलर ने डिग्री ली है।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी (columbia university): वॉल स्ट्रीट के अपटाउन स्ट्रीट में स्थित अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हेज फंड मैनेजर डैनियल लोएब और नोम गोट्समैन शामिल हैं। इसके अलावा केबल कंपनी मीडियाकॉम के संस्थापक रोक्को कमिसो भी है आते हैं।

प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी (princeton university): अमेरिका की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से भी 11 से अधिक अरबपतियों ने पढ़ाई की है। इसमें अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और उनकी एक्स वाइफ मैकेंजी स्कॉट के नाम आते हैं। इसके अलावा गूगल के पूर्व सीईओ एनिक श्मिट और गैप रिटेल के वारिश जॉन, रॉबर्ट व विलियम फिशर ने भी यहां से डिग्री ली है।

SP LOGO

Rishita Diwan

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.