What is Sustainable tourism: धरती की सुरक्षा को सुनिश्चित करती एक यात्रा!

Sustainable tourism: पर्यटन (Tourism) मन को आनंद, सुकून और सकारात्मक सोच का सृजन करता है। मन और शरीर के लिए यात्रा किसी थैरेपी से कम नहीं है। वहीं दूसरी तरफ यात्रा देश के राजस्व के लिए अच्छा होता है, नौकरियों का सृजन करता है और इकोनॉमी को बूस्ट करता है। लेकिन तब क्या जब पर्यटन पर्यावरण के लिए नुकसानदेह हो जाए। प्राकृतिक स्थलों के लिए बुरा साबित हो, क्योंकि हाल के वर्षों में लोगों ने यात्रा को एक्सप्लोर करना शुरू किया है, जिसकी वजह से कहीं न कहीं पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इन्हीं सब को रोकने के लिए आजकल लोगों के बीच सस्टेनेबल टूरिज्म (Sustainable tourism) ट्रेंड में आया है। जिसका अर्थ है ऐसी यात्रा या पर्यटन (Tourism) जिससे पर्यावरण सुरक्षा हो।

यूएन के अनुसार सस्टेनेबल टूरिज्म (Sustainable tourism) की परिभाषा

सस्टेनेबल टूरिज्म (Sustainable tourism) को संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम/यूएनईपी) एवं संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन) के द्वारा परिभाषित किया है। इसके अनुसार “ ऐसा पर्यटन जो अपने वर्तमान और भविष्य के इकोनॉमिक, सोशल और एनवायरमेंटल प्रभावों का पूरी तरह से ध्यान रखता है। गेस्ट, व्यापार, पर्यावरण एवं और होस्ट कम्यूनिटी की जरूरतों को बिना किसी को नुकसान पहुंचाए पूरी करता है सस्टेनेबल टूरिज्म (Sustainable tourism) के अंतर्गत आता है।

सस्टेनेबल टूरिज्म (Sustainable tourism) की खासियत

सस्टेनेबल टूरिज्म ये याद दिलाता है कि धरती को भी सांस लेने की जरूरत है। इसमें व्यक्ति ऐसी जगहों से जुड़ता है जहां ऊर्जा, कृषि, प्राकृतिक स्थिरता और वेस्ट मैनेजमेंट जैसी चीजों का संबंध एक दूसरे से होता है। दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां कृषि से लेकर अलग-अलग तरह की स्पीसीज को संभालने के लिए काम किया जा रहा है साथ ही इन जगहों पर सस्टेनेबल टूरिज्म (What is Sustainable tourism?) की शुरूआत की गई है ताकि लोग अपनी जड़ों से जुड़े और उनकी सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारियों को समझ सकें।

सस्टेनेबल यात्राओं के दौरान यात्री से ये अपेक्षा की जाती है कि लगेज का बोझ उस स्थान पर न ले जाया जाए। कचरा प्रबंधन का ध्यान रखते हुए अपने आस-पास की सफाई का ध्यान रखे और रचनात्मक तरीके जो पर्यावरण सुरक्षा और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े कामों के लिए हो रहे हैं उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे। सस्टेनेबल टूरिज्म (Sustainable tourism) गेस्ट कम्यूनिटी की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाता है। सस्टेनेबल ट्रैवल के दौरान पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समानता, जीवन की गुणवत्ता, सांस्कृतिक विविधता, सभी के लिए रोजगार जैसे मुद्दों को एक सकारात्मक गति प्रदान की जाती है। वहीं ऐसे ट्रैवल से कार्बन फुटप्रिंट को भी कम करने की दिशा में काम किया जाता है।

सस्टेनेबल टूरिज्म (Sustainable tourism) की जरूरत

भारत के कई टूरिस्ट स्पॉट्स पर ट्रैवलर्स की भीड़-भाड़ से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। हाल ही में हिमाचल और उत्तराखंड में नेचुरल डिजास्टर ने सस्टेनेबल टूरिज्म की जरूरत की तरफ ध्यान आकर्षित किया है। ट्रैवल के पहले ट्रैवलर्स को अपने लगेज पर दोबारा ध्यान देने की जरूरत होती है। ताकि बढ़ते दबाव को कम किया जा सके।

सस्टेनेबल टूरिज्म (Sustainable tourism) का ट्रेंड

दुनिया के कई देशों में अलग-अलग तरीकों से सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। हाल ही में रोम का वेनिस में व्हील वाले सूटकेस पर प्रतिबंध लगाया गया। ऐसा करने वाला ये दुनिया का पहला शहर बन गया है। क्रोएशिया के डुब्रोवोनिक शहर ने भी यही नियम लागू किया गया है। ईस्ट अफ्रीका के केन्या, तंजानिया और यूगांडा में भी टूर ऑपरेटर्स सैलानियों को सफारी के लिए कम से कम लगेज लाने के लिए कहते हैं। स्विटजरलैंड, में आल्प्स की पहाड़ियों के साथ ही फ्रांस और ऑस्ट्रिया में रिसोर्ट लोगों को विंटर स्पोर्ट्स के उपकरण किराये पर उपलब्ध होते हैं।

SP LOGO

Rishita Diwan

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.