PM Shri Yojana क्या है? छत्तीसगढ़ में बदलेगी शिक्षा की तस्वीर?

PM Shri Yojana: 20 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ में PM Shri Yojana की शुरूआत की गई। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को हाईटेक और रोजगार परक शिक्षा मिलेगी। साथ ही बच्चों को महंगे प्राइवेट स्कूलों की तरह ही एडवांस टेक्नेलॉजी से भी जोड़ा जाएगा। लेकिन स्कूलों में ऐसा क्या बदलेगा जिससे सरकारी स्कूल की शिक्षा प्राइवेट स्कूल जैसी होगी और बच्चों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी? अगर आपके दिमाग में ये बात आ रही है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

पहले जानते हैं क्या है PM Shri Yojana?

PM Shri Yojana शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। पिछले कई सालों से भारतीय शिक्षा को बेहतर करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है, शिक्षाविद् और विशेषज्ञ भारत सरकार के साथ मिलकर इस बात पर लगातार चर्चा कर रहे थे कि भारत की शिक्षा प्रणाली में कुछ ऐसे Positive Change की जरूरत है जिससे बच्चों की बुनियाद को और मजबूत किया जा सके। यही वजह थी कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद बड़ा कदम उठाते हुए PM SHRI Yojana (Pradhan Mantri Schools For Rising India) को लाया। इसे 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लॉच किया। इस योजना के जरिए सरकार पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ेगी।

PM Shri Yojana का उद्देश्य

PM Shri Yojana से पुराने मॉडल के स्कूलों को बदलकर ज्यादा सुंदर, मजबूत और आधुनिक तकनीकों से युक्त किया जाएगा। ताकि सभी बच्चों को आने वाले आधुनिक भविष्य से जोड़ा जा सके। इस स्कूल में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी होगी। ये स्कूल पूरे देश के मॉडल स्कूल बनेंगे। बता दें कि वर्तमान में सरकार ने 14500 स्कूलों को अपग्रेड करने की इजाजत दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 211 स्कूलों को फायदा मिलेगा।

PM Shri Yojana से स्कूलों में मिलेगी कौन सी सुविधा?

  • स्कूलों में आईसीटी की सुविधा होगी जिससे डिजिटल क्लास रूम से पढ़ाई होगी ।
  • अपग्रेड होने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को नई तरह की शिक्षा दी जाएगी। 
  • व्यावसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप का मौका बच्चों को मिलेगा।
  • स्टूडेंट्स को उद्यमिता और रोजगार के अवसरों से जोड़ा जाएगा।
  • अपग्रेड किए गए स्कूलों में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स फैसिलिटी और लैब जैसी सुविधाएं विकसित होंगी। अपग्रेडेड स्कूल अपने आस-पास के स्कूलों में मेंटरशिप की सुविधा भी देंगे।
  • पीएम श्री योजना के स्कूलों में वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, टीनेजर प्रोग्राम, करियर काउंसलिंग, एनुअल स्कूल ग्रांट, ग्रीन स्कूल, स्पोर्टस, योगा, पीटीआई ट्रेनिंग, सोशल एजुकेटर, समावेशी शिक्षा जैसी सुविधा दी जाएगी।  

छत्तीसगढ़ में कैसे बदलेगी शिक्षा की तस्वीर?

साल 2022 की School Performance Grading Index में छत्तीसगढ़ का नंबर 34वां था। इसमें सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित राज्य शामिल हैं। इस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ राज्य को 1000 में से 704 नंबर मिले थे। इस रिपोर्ट में ये बताया गया कि स्कूलों में सीखने की क्षमता और गुणवत्ता, स्कूलों की शिक्षा में पहुंच, संसाधन-सुविधाएं, शिक्षा में समानता और स्कूलों का प्रबंधन जैसी जगहों पर छत्तीसगढ़ कमजोर है। ऐसे में जब छत्तीसगढ़ में PM Shri Yojana से स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर शिक्षा के तरीकों की तरफ ध्यान दिया जाएगा तो निश्चित ही शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य में बड़े बदलाव होंगे जो सकारात्मक परिणाम की तरफ इशारा करते हैं। PM Shri Yojana के तहत छत्तीसगढ़ के 211 सरकारी स्कूलों को शामिल किया गया है जिसमें प्राथमिक स्तर के 193 और सेकेंडरी स्तर के 18 स्कूलों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Positive सार   

कहते है बच्चे देश का भविष्य होते हैं, ऐसे में PM SHRI Yojana (Pradhan Mantri Schools For Rising India) छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा की एक नई सुबह लेकर आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वकांक्षी योजना से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। जो उनके बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की नींव तैयार करेगा।

SP LOGO

Rishita Diwan

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.