New CM Of Chhattisgarh: विष्णुदेव साय के पंच से CM तक का सफर!

CM Of Chhattisgarh: भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का आधार है मतदान। (New CM Of Chhattisgarh) भारत की खासियत ही है कि आम लोगों के चुनाव से देश और राज्य के मुखिया चुने जाते हैं। हाल ही में भारत के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए। इसके परिणाम ने ये साफ कर दिया कि कैसे मतदाता ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। इन राज्यों के चुनाव में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना छत्तीसगढ़ (New CM Of Chhattisgarh) राज्य जहां सत्ता परिवर्तन ने मतदान के सही मायनों को प्रदर्शित कर दिया।

बीजेपी को मिली जीत के बाद अब छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे (New CM Of Chhattisgarh) विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai)। इनके सीएम बनने तक का सफर बेहद दिलचस्प रहा है। साफ और सरल छवि वाले विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) आदिवासी समुदाय के दूसरे सीएम होंगे। उन्होंने अपनी शुरूआत पंच चुनाव से की थी, जानते हैं उनके दिलचस्प सफर के बारे में….

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए CM

आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाले विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) काफी सरल और सहज हैं। उनकी साफ छवि ने उन्हें पंच से मुख्यमंत्री तक के सफर तक पहुंचाया। (New CM Of Chhattisgarh) विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) छत्तीसगढ़ के कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा चुनाव जीता है। उन्होंने कांग्रेस के उद मिंज को हराया।

(New CM Of Chhattisgarh) इससे पहले विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai)विष्णुदेव छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं। 2 साल 68 दिन तक उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। पूर्व में विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) रायगढ़ सीट से सांसद भी रहे हैं।

विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) के बारे में

छत्तीसगढ़ के कुनकुरी इलाके से विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) का संबंध है। वे इस क्षेत्र के कांसाबेल से लगे बगिया गांव के रहने वाले हैं। विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) मूल रूप से एक किसान हैं। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे ज्यादा है।

(New CM Of Chhattisgarh) विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने विष्णुदेव लोयोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुनकुरी से 10 वीं की परीक्षा पास की है। उनका व्यवसाय कृषि है और वो बैडमिंटन, फुटबॉल, किताबें पढ़ने में रुचि रखते हैं। विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai)  के परिवार की बात करें तो उनकी शादी कौशल्या देवी से हुई।

वे इसी कम्युनिटी से आते हैं। कहा जाता है कि विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के करीबी लोगों में है। विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने 1989 में अपने गांव बगिया से पंच पद से अपने राजनीतिक (New CM Of Chhattisgarh) जीवन की शुरुआत की थी।

1990 में वे निर्विरोध सरपंच चुन लिए गए। जिसके बाद उन्होंने तपकरा से विधायक का चुनाव लड़ा। साल 1990 से 1998 तक वे मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। इसके बाद विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) साल 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए।

2009 में 15 वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में एक बार फिर से वे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र सांसद निर्वाचित हुए। 2014 में भी 16 वीं लोकसभा के लिए विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) रायगढ़ से सांसद बने। इस जीत के बाद वे प्रधानमंत्री मोदी की (New CM Of Chhattisgarh) सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री, इस्पात खान, श्रम, रोजगार मंत्रालय बनें।

विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने 27 मई 2014 से 2019 तक इस पद पर अपनी सेवाएं दी है। विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) संघ के करीबी नेताओं में से एक हैं। उनकी मजबूत प्रोफाइल, साफ छवि, और आदिवासी समुदाय की अगुवाई ने उन्हें छत्तीसगढ़ की कमान सौंपने के लायक बना दिया। इसके पूर्व, उन्होंने कई विकास कार्यों को संचालित करके अपनी क्षेत्रवार क्षमताओं का परिचय दिया है।

SP LOGO

Rishita Diwan

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.