ATM card Insurance: आज के टाइम में फाइनेंशियल सेक्योरिटी का महत्व सबसे ज्यादा है। यही वजह है कि बीमा की मांग भी तेजी से बढ़ी है। बहुत से बैंक और वित्तीय संस्थाएं अपने कस्टमर्स को एटीएम कार्ड के साथ जुड़ी बीमा स्कीम्स का लाभ भी देती हैं।
ATM card Insurance के बारे में
एटीएम कार्ड पर बीमा एक सुरक्षित और सरल बीमा योजना है जिसमें अमाउंट का बीमा करना मुख्य उद्देश्य है। इसमें बीमा वाले व्यक्ति के गुजरने के बाद नॉमिनेशन होता है और उसके नॉमिनी को सुनिश्चित कर बीमा का लाभ दिया जाता है।
एटीएम कार्ड पर बीमा में मुख्यत: दो प्रकार के बीमा शामिल हो सकते हैं – जीवन बीमा और इश्यू इंश्योरेंस जीवन बीमा में, बीमित व्यक्ति की मौत पर अमाउंट मिलता है। जबकि निर्गति बीमा यानी कि इश्यू इंश्योरेंस में बीमित व्यक्ति की असमर्थता या बीमित योजना के अनुसार निर्धारित अवधि के बाद धनराशि मिलती है।
ATM card Insurance के लाभ
एटीएम कार्ड पर बीमा का एक महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह सुरक्षित और आसान होता है। इसमें बीमित व्यक्ति को प्रतिमाह एटीएम कार्ड के जरिए निश्चित राशि का भुगतान मिलता है। इससे बीमित व्यक्ति और उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है जब उन्हें यह सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
ATM card Insurance का प्रोसेस
एटीएम कार्ड पर बीमा की प्रक्रिया सरल होती है। यहां बीमित व्यक्ति को एटीएम कार्ड द्वारा निश्चित समय सीमा में निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है। बीमा योजना की प्रमुख शर्तें और नियमों को पूरा करने पर ही बीमा दावा को मान्यता प्राप्त होती है।
ATM card Insurance का लाभ कैसे ले सकते है?
बैंक से करें संपर्क
आपके बैंक से संपर्क करें और जानें कि वह ATM कार्ड पर बीमा सेवाएं देता है या नहीं। बैंक आमतौर पर जीवन बीमा और निर्गति बीमा (issue insurance) की योजनाएं प्रदान कर सकता है।
जरूर डॉक्यूमेंट्स का रखें ख्याल
बीमा के लिए आवेदन करने के लिए आपको बैंक द्वारा जरूर डॉक्यूमेंट देना ह प्रस्तुत करना होगा। इसमें आपकी पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण, आय प्रमाण पत्र और एटीएम कार्ड की कॉपी शामिल हो सकती है।
एटीएम कार्ड पर बीमा लेना एक सुरक्षित और सुविधाजनक ऑप्शन है। जो लोगों को अपनी आर्थिक सुरक्षा में मदद कर सकता है। इसमें बीमित व्यक्ति और उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है साथ ही उन्हें जरूरत के समय में मदद भी मिलती है।