Kempegowda International Airport UNESCO Award: अगर आप हवाई यात्रा करते हैं तो आपने एयरपोर्ट्स की चकाचौंध तो जरूर देखी होगी। कई एयरपोर्ट्स की खूबसूरती तो देखते ही बनती है। लंदन, पेरिस, न्यूयार्क जैसे दुनिया के बड़े शहरों के एयरपोर्ट को छोड़कर UNESCO ने भारत के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 को सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट का खिताब दिया है। दरअसल बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 को यूनेस्को के ‘World’s Special Prize for an Interior 2023’ के तहत सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट का अवॉर्ड दिया गया है।
Most Beautiful Airport
यूनेस्को Prix Versailles ने भारत के Kempegowda International Airport को स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया है। इस एयरपोर्ट को वर्ल्ड स्पेशल प्राइज फॉर एन इंटीरियर 2023 दिया गया है। बात अगर एयरपोर्ट के इंटीरियर की हो तो यहां के इंटीरियर पर इतना शानदार काम हुआ कि हर टूरिस्ट को ये खास लगता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने इस एयरपोर्ट की शुरूआत की थी। लगभग 5000 करोड़ रुपये में तैयार किया गया यह टर्मिनल-2 पैसेंजर को संभालने की कैपेसिटी के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुने हो गए हैं इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी।
गार्डन जैसा है डिजाइन
Kempegowda International Airport टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के तर्ज पर डिज़ाइन हुआ है। इसे एयरपोर्ट आने वाले पैसेंनजर को गार्डन में टहलने का अनुभव मिलता है। पैसेंजर 10,000+ वर्ग मीटर की हरी दीवारों, लटकते बगीचों और बाहरी गार्डन से होकर यात्रा करते हैं। इन गार्डन को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में ही तैयार किया गया है। इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने पहले से ही पूरे परिसर में 100 फीसदी के रिन्यूबल एनर्जी का उपयोग करके एक बेंचमार्क बनाया गया है। टर्मिनल 2 को सस्टेनेबल फैसिलिटी के साथ बनाया गया है।
पैसेंजर को मिलता है लग्जरी अनुभव
टर्मिनल 2 की खूबसूरती भी काफी अट्रैक्टिव है। T2 में बेहतरीन तरीके से काम हुआ है। यह एयरपोर्ट देखने काफी आलीशान है। 17 सुरक्षा चेक-इन लेन के साथ ये टर्मिनल क्षेत्र 2,55,645 वर्ग मीटर पर फैला है। इतना ही नहीं इसके गेट लाउंज में बैठने की क्षमता 5,932 है।