Niyad Nellanar Yojna: छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्रों की तस्वीर अब बदलने वाली है। कभी प्राथमिक जरूरतों के लिए भी परेशान रहने वाले ये आदिवासी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। ये इसलिए क्योंकि राज्य सरकार तेजी से इन क्षेत्रों के विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसके अलावा सुरक्षा बलों की भी मेहनत की वजह से आज छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्रों में लोग बेहतर जीवन जीने की ओर अग्रसर हो रहे हैं, लेकिन अब भी छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नक्सली गतिविधियां होती रहती हैं। ऐसी ही गतिविधियों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नियद नेल्लानर योजना (Niyad Nellanar Yojna) को लाया है। जानते हैं क्या है ये और कैसे इससे सुधरेगा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों का जीवन….
नियद नेल्लानर योजना के बारे में
माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों के गांवों को बेहतर बनाने के लिए इस योजना को लाया गया है। ‘नियद नेल्लानार योजना’ का मतलब है ‘आपका अच्छा गांव योजना’। प्रस्तावित ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत माओवादी आतंक प्रभावित क्षेत्रों में 14 नए कैंप शुरू होंगे। इन कैंपों के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में 25 से ज्यादा जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उनका जीवन मुख्यधारा से जुड़ सके।
नियद नेल्लानर योजना से मिलने वाली सुविधाएं
- इस योजना का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री कृष्णदेव साय ने बताया कि नियद नेल्लानर योजना (Niyad Nellanar Yojna) के तहत इन गांवों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और परिवारों के विकास के लिए काम किया जाएगा।
- इन गांवों में सभी परिवारों को विशेष पिछड़ी जनजाति के समान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सुविधा दी जाएगी।
- राशन कार्ड, मुफ्त चावल, चना-नमक, गुड़ और शक्कर उपलब्ध करवाई जाएगी।
- इन क्षेत्रों में उज्ज्वला योजना के तहत चार मुफ्त गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा।
- आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक शाला की सुविधा उपलब्ध होगी।
- किसानों को सिंचाई के लिए बोरवेल सहित सिंचाई पंप, हैंड पंप, सोलर पंप दिए जाएंगे।
- हर गांव में खेल मैदान की सुविधा होगी ताकि खेल के क्षेत्र में यहां के बच्चों को एक प्लेटफॉर्म मिले।
- 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली और बैंक सखी, एटीएम, कौशल विकास, वन अधिकार पट्टा, मोबाइल टावर, डीटीएच, हेलीपैड के साथ ही खंड मुख्यालय तक बस सेवा जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी।
सड़को पर होगा काम
नियद नेल्लानर योजना (Niyad Nellanar Yojna) से इन गांवों में सड़क व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने की दिशा में सरकार काम करेगी। इसके साथ ही इस योजना के क्रियान्वयन के लिए इन गांवों में जन सुविधा शिविर के जरिये आवेदन लिए जाएंगे और कोशिश की जाएगी कि तुरंत ही उसका निराकरण किया जा सके।
Positive सार
नियद नेल्लानर योजना (Niyad Nellanar Yojna) राज्य सरकार की वो खास पहले है जिसके तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जीवन बिता रहे आदिवासियों का जीवन सुधरेगा। वो मुख्यधारा से जुड़कर अपने बेहतर भविष्य के लिए काम कर पाएंगे। मुख्यधारा से जुड़कर यहां के लोग अपना नया कल गढ़ेंगे।