

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 को शानदार तरीके से अपने नाम किया। 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया यह फाइनल मैच सदियों याद रखा जायेगा। टीम इंडिया ने अपने शानदार खेल के ज़रिए 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत के रूप में दर्ज हो गई है। भारतीय टीम ने 263 बॉल्स के बाकी रहते जीत हासिल की। इससे पहले, साल 2001 में भारतीय टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद के रहते हराया था।
IND vs SL Asia Cup Final हाइलाइट्स
फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की, श्रीलंका 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा। भारतीय टीम ने बैटिंग करते हुए सिर्फ 37 गेंद में मैच अपने नाम किया।
सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को डोनेट की प्राइज मनी
मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द फाइनल का खिताब जीता, इसके लिए उन्हें 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपए) की प्राइज मनी मिली। सिराज ने यह रकम ग्राउंड्स स्टाफ की टीम को डोनेट की। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भी ग्राउंड स्टाफ को 50 हजार डॉलर (करीब 40 लाख रुपए) दिए है, दरअसल एशिया कप के अधिकांश मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे और ग्राउंड्स स्टाफ ने कड़ी मेहनत की पिच को खराब होने से बचाया।
एशिया कप 2023 के हीरो
मोहम्मद सिराज
फाइनल में सिराज की चमक बरकरार रही। उन्होंने 6 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने पहले ही स्पेल में शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी शुरुआती 16 गेंदों में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया।
हार्दिक पंड्या
3 विकेट फाइनल में हार्दिक पंड्या के नाम रहे। उन्होंने श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंड्या ने आखिरी बैटर्स के 3 विकेट किए।
जसप्रीत बुमराह
पहला विकेट बुमराह के नाम रहा। उन्होंने पहले ओवर की तीसरी बॉल पर कुसल परेरा को आउट कर श्रीलंका के विकेट्स के विकेट की शुरुआत की।
भारत ने सेट किया नया रिकॉर्ड
श्रीलंका 50 रन पर ऑलआउट हो गई। ये स्कोर भारत के खिलाफ किसी टीम का सबसे छोटा स्कोर है। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रन ही बनाकर ही ऑलआउट हो गई।
शटूटा बांग्लादेश का रिकॉर्ड
वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बांग्लादेश के नाम पर था। बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वनडे में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम दर्ज है। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हुई थी।