ICC World Cup 2023: 29 अक्टूबर 2023 के वर्ल्ड कप मैच को हमेशा याद रखा जाएगा। वैसे तो भारतीय टीम ने पिछले हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन इंग्लैंड vs भारत की बात ही कुछ और हो गई। रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी और शामी, बुमराह, जडेजा और कुलदीप की बॉलिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से मात दी। ये टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह लगातार छठवीं जीत है इस जीत के बाद भारत लगातार नंबर वन की पोजिशन पर काबिज है। रोहित शर्मा ने बैटिंग करते हुए 87 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 बड़े विकेट भारत के नाम किए।
सुर्यकुमार की पारी को रखा जाएगा याद
वैसे तो पूरी टीम इंडिया ही फॉर्म में चल रही है। लेकिन 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ एक रन से अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनका ये रन भारत की जीत में महत्वपूर्ण साबित हुआ। सुर्यकुमार ने टीम इंडिया के लिए 47 गेंद में 49 रनों की दमदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत इंडिया 229 रन के स्कोर पर पहुंच सकी थी।
129 रन ही बना पाई इंग्लैंड
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से खराब रही। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की अटैकिंग मोड वाली गेंदबाजी से इंग्लैंड का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें लियाम लिविंगस्टोन, उन्होंने 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 6 बल्लेबाज ऐसे रहे जो 20 से ज्यादा रन नहीं बना पाए। इंग्लैंड की पूरी टीम 35.4 ओवर में 129 रन पर आउट हो गई।
जसप्रीत बुमराह की गेदबाजी जीत में अहम
इंग्लैंड की टीम में सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेज गेंदबाजी से बैक टू बैक दो विकेट लिए। उनके बाद शमी और कुलदीप यादव ने भी विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया। बुमराह ने मैच में 32 रन देकर 3 विकेट लिए।