INDIA VS SRI LANKA: जीत के अलावा बहुत कुछ है खास, 6 प्वाइंट्स में जानें इंडिया के लिए क्यों रहा ये मैच शानदार!

Highlight:
  • ICC INDIA VS SRI LANKA मैच में भारत की जीत
  • जडेजा एशिया कप में टॉप इंडियन बॉलर बने
  • रोहित के 10 हजार वनडे रन पूरे

ICC:

12 सितंबर 2023 को जिसने भी भारत और श्रीलंका का मैच देखा होगा, उसे भारतीय क्रिकेटर्स की काबिलियत पर नाज होगा। शानदार मैच, बढ़िया बॉलिंग और टीम भावना से भारत ने श्रीलंका को ऑलआउट करते हुए 41 रनों से रहा दिया। भारत-श्रीलंका के इस मैच में भारत ने सिर्फ जीत ही हासिल नहीं की बल्कि 8 नए रिकॉर्डस भी बनें।

भारत-श्रीलंका मैच के बारे में

भारत ने श्रीलंका को एशिया कप में 41 रन से हराकर फाइनल में पहुंच चुका है। टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए, इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। एशिया कप में यह उनका 10वां फिफ्टी प्लस स्कोर हुआ। रोहित ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे कर दिया है। 


भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले में बनें कई रिकॉर्ड्स

एशिया कप में भारत के टॉप बॉलर जडेजा

रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए। जिसके बाद उनके वनडे एशिया कप में 24 विकेट पूरे हुए। इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के सबसे सफल गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं जडेजा। उन्होंने लेफ्ट आर्म पेसर इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एशिया कप में भारत के टॉप बॉलर बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है। इरफान पठान ने 22 विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लिए, अब उनके वनडे एशिया कप में 19 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था जिनके नाम 17 विकेट हैं।


सबसे तेज 1000 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

इस मैच में भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 80 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।  इसी के साथ दोनों के बीच सिर्फ 12 पारियों में कुल एक हजार रन की साझेदारी हुई है। दोनों सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के फखर जमान और इमाम-उल-हक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 15 पारियों में एक हजार रन की साझेदारी पूरी की थी। 


सबसे तेज 5000 रन की पार्टनरशिप पूरी

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 10 रन की साझेदारी हुई, लेकिन पार्टनरशिप में दूसरा रन लेते ही दोनों के बीच ओवरऑल 5000 रन की साझेदारी पूरी हुई है। दोनों सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बने हैं। दोनों ने महज 86 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया। रोहित और विराट ने वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हैंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हैंस ने 97 पारियों में ऐसा किया था।


रोहित का एशिया कप में 10वां 50+ स्कोर

रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने 48 गेंद पर 53 रन हासिल किए। जिसके बाद वे वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, सचिन के नाम 9 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं। रोहित शर्मा ने एशिया कप में कुल 9 फिफ्टी और एक सेंचुरी मारी है, जबकि सचिन ने 7 फिफ्टी और 2 शतक लगाए हैं। 


बतौर ओपनर रोहित के 8 हजार वनडे रन पूरे हुए

रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 8 हजार वनडे रन पूरे किए हैं। उन्होंने आमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए 173 वनडे पारियों में 8 हजार रन बनाए। 


रोहित शर्मा के 10 हजार वनडे रन पूरे

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे किए हैं। उन्होंने पारी में 22वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड पूरा किया। वे 10 हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय बन गए। उनसे पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ ने ऐसा किया है।

SP LOGO

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.