

74 साल के इतिहास में भारत का ऑलटाइम बेस्ट रिकॉर्ड
35 KM रेस बाॅक में ब्राॅन्ज
भारत को 35 KM रेस वाॅक मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्राॅन्ज मेडल मिला। भारतीय टीम में राम बाबू और मंजू रानी ने मिल कर 5 घंटे 51 मिनट और 14 सेकेंड्स में रेस को पूरा किया। जिसमें से राम बाबू ने 2 घंटे 42 मिनट 11 सेकेंड्स और मंजू रानी ने 3 घंटे 09 मिनट 3 सेकेंड्स में अपनी रेस पूरी की।
आर्चरी में गोल्ड
भारत ने आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल मैच में ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा की भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 159-158 के स्कोर से हराकर जीत दर्ज की।
स्क्वॉश में कांस्य
अनाहत सिंह और अभय सिंह ने स्क्वॉश मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता। भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में 9 स्कोर कर पाई। इस स्कोर के साथ भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
बॉक्सिंग में भी पदक
भारतीय बॉक्सर परवीन ने ब्राॅन्ज मेडल जीता। विमेंस 57 KG कैटेगरी सेमीफाइनल में परवीन ने ब्रॉन्ज जीता। वहीं लवलीना ने 75 KG कैटेगरी में सिल्वर जीता।
आजाद भारत 1951 में पहली बार हुए एशियाड गेम्स में भाग लिया था। पहली बार हुए इस आयोजन की मेजबानी नई दिल्ली ने की थी। भारत ने सभी 18 एशियाड में भाग लिया है। 2018 में हुए पिछले एशियाड में भारत ने 70 मेडल जीते थे। इनमें 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज थे। देश मेडल टैली में 8वें नंबर पर था।