Kohli, Rohit और Shami की तरह आप भी बनाना चाहते हैं क्रिकेट में करियर, ये टिप्स आ सकते हैं काम!

ICC World Cup 2023 का शानदार टूर्नामेंट बस अभी ही खत्म हुआ है। IND vs AUS Final देखने लाखों की संख्या में फैन्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। ऐसे में लोगों के लिए अपनी प्रेरणा अपने हीरो को खेलते देखना कितना सुकून भरा (Career in cricket) होगा। कई लोगों का ये सपना भी जागा होगा कि मैं भी क्रिकेटर बनकर देश के लिए कुछ करूं या मेरे बच्चे, भाई-बहन मेरे जानने वाले क्रिकेटर (Career in cricket) बने। अगर आपके दिमाग में ये ख्याल आया है तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है।

क्रिकेटर बनने की सही उम्र (Career in cricket)

इसकी शुरूआत जितनी जल्दी हो उतना ही अच्छा है। शुरूआती उम्र 7-8 वर्ष सही हो सकती है। अगर आप अपने बच्चे को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं तो इसकी शुरूआत जितनी जल्दी हो अच्छा है। इस उम्र से ही यदि बच्चा क्रिकेट में रूचि ले रहा हैं तो ही उसे आगे बढ़ाएं। बहुत सी ऐसी क्रिकेट एकेडमी (Career in cricket)हैं जो 8 वर्ष के बच्चों को एडमिशन देती है। ऐसा नहीं है कि 8 वर्ष से बड़े बच्चे क्रिकेट नहीं सीख सकते हैं 17-18 वर्ष में भी क्रिकेट में करियर (Career in cricket) की शुरूआत की जा सकती है। लेकिन ये जितनी जल्दी हो अच्छा होता है।  

ऐसे करें क्रिकेटर बनने की शुरुआत (Career in cricket)

अगर किसी की उम्र 18 वर्ष से कम हैं तो भी क्रिकेट में करियर (Career in cricket) बनाया जा सकता है। क्रिकेट कोई एक कौर्स नहीं हैं जिसे किसी कोचिंग या ट्रेनिंग सेंटर में जाकर सीखा जा सके। कई वर्षों की मेहनत के बाद लोग इस खेल में सफल होते हैं। इसीलिए लगातार प्रैक्टिस, सहीं एकेडमी, सही ग्रुप और कोच की मदद से शुरूआत कर सकते हैं।

क्रिकेटर बनने के लिए जरूरी कदम (Career in cricket)

  • कम उम्र से ही किसी अच्छे कोच की निगरानी में क्रिकेट सीखना सबसे पहला कदम हो सकता है।
  • अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और कोच का खर्च नहीं उठा सकते तो आप कोई स्पॉन्सर खोजें ट्रेनिंग का खर्च उठा सके, क्योंकि क्रिकेट सीखने में काफी समय, पैसा और कई बार महंगे उपकरण खरीदने होते हैं। लेकिन आजकल अच्छे संस्थान काबिल लोगों को फीस इत्यादि में मदद करते हैं।
  • धैर्य सबसे बड़ा पड़ाव है कोई भी बड़ी एकदम से नहीं मिलती है। कई अप्स एंड डाउन देखने पड़ सकते हैं। हो सकता है आपको शुरुआत में सफलता ना मिले, लेकिन मेहनत और धीरज रखकर आगे बढ़ें।
  • अपनी फिजिकल फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा।
  • खान-पान पर भी ध्यान दें ताकि आपका स्टेमिना ठीक रहें और आप बेहतर प्रदर्शन करें।

क्रिकेटर बनने के यहां ले सकते हैं प्रवेश (Career in cricket)

देश के लगभग हर बड़े शहर में क्रिकेट एकेडमी मिल जाएगी। जहाँ आप प्रवेश लेकर क्रिकेट में करियर की शुरूआत कर सकते हैं | आप अपने शहर की क्रिकेट अकादमी खोजने के लिए गूगल का इस्तेमाल करें। बस आप गूगल में इतना टाइप कीजिये “best cricket academy in Mumbai” या जिस भी शहर में आप रह रहे हों। रिजल्ट पर देखें कि कितने लोग इससे जुड़े हैं और आगे बढ़ जाइए।

SP LOGO

Rishita Diwan

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.