India vs Bangladesh, ICC World Cup 2023 के अंपायर Richard Kettleborough क्यों बन गए हीरो!

India vs Bangladesh, ICC World Cup 2023 का 17वां मैच काफी रोमांचक होने के साथ ही भारत की बड़ी जीत लेकर आया। मैच देखकर लगा कि भारत की एकतरफा जीत हुई। इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली का लास्ट सिक्स ने रिकॉर्ड बना दिया। इस मैच के बाद विराट कोहली ने अपना 48वां शतक पूरा किया। जहां इस मैच से भारतीय क्रिकेट टीम का हर क्रिकेटर हीरो है वहीं इस मैच के अंपायर Richard Kettleborough भी काफी चर्चा में आ गए हैं। जहां एक तरफ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं वहीं ट्रोलर्स से ज्यादा उनके फैन्स सोशल मीडिया में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन ये पहली दफा नहीं है कि Richard Kettleborough चर्चा में हैं। इससे 2019 में वनडे विश्व कप में भी वो काफी चर्चा में थे। जानते हैं उनके बारे में सबकुछ…

क्यों चर्चा में हैं Richard Kettleborough?

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बांग्लादेश की ओर से नसुम अहमद 42वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली ही गेंद लेग साइड गई। कुछ फैन्स को ये लगा कि यह गेंद वाइड होनी चाहिए थी लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलरो ने ऐसा डिसीजन नहीं दिया। साथ ही एक ऐसी प्रतिक्रिया दी जिसने उन्हें अब भारतीय प्रशंसकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

अंपायर Richard Kettleborough के बारे में

रिचर्ड केटलबरो एक मशहूर अंपायर हैं, उन्होंने इंग्लैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेला है। उन्होंने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 1258 और 21 लिस्ट ए मैचों में 290 रन बनाए हैं। Richard Kettleborough ने 2009 में ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच से अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग शुरू की थी। 

केटलबरो के अंपायर‍िंग कर‍ियर के तहत 112 टेस्ट मैचों में टीवी अंपायर और मैदानी अंपायर‍िंग की भूम‍िका अदा की है। जबकि 155 वनडे मैचों में अंपायर‍िंग और टीवी अंपायर किया है। वहीं 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायर‍िंग उन्होंने की है। उन्हें आईसीसी का ‘अंपायर ऑफ द ईयर’ सम्मान भी मिल चुका है।

2019 में भी अपनी प्रतिक्रिया से चर्चा में आए थे Richard Kettleborough

ऐसा पहली बार नहीं है जब केटलबोरो ने भारतीय फैन्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। 2019 में वनडे विश्व कप में भी उन्होंने ऐसा कुछ किया था। दरअसल भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर था, लेकिन न्यूजीलैंड ने भारतीय फैन्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और 239 के काफी कम स्कोर का भी बचाव किया। इस मैच में रवींद्र जड़ेजा 59 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली थी। मैच के अंत में एमएस धोनी पर सभी की उम्मीदें थी, लेकिन वो रन आउट हो गए थे। मार्टिन गुप्टिल ने धोनी को रन आउट कर दिया था।

खास बता यह कि इस मैच में रिचर्ड केटलबरो लेग अंपायर के रूप में मैदान में थे उन्हें ही तय करना था कि धोनी आउट है, या नहीं ऐसे में उन्होंने संयम दिखाते हुए कॉल को तीसरे अंपायर को रेफर कर दिया। उनके इस डिसीजन की काफी तारीफ हुई थी।

SP LOGO

Rishita Diwan

Content Writer

CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.
CATEGORIES Business Agriculture Technology Environment Health Education

SHARE YOUR STORY

info@seepositive.in

SEND FEEDBACK

contact@seepositive.in

FOLLOW US

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.