WPL Auction 2024: एक छोटे से गांव की लड़की ने ये साबित कर दिया कि मेहनत ही वो जरिया है जिसके दम पर इंसान अपनी किस्मत बदल सकता है। (WPL Auction 2024) ऐसी ही एक कहानी है बिजनौर के एक छोटे से गांव की रहने वाली मेघना सिंह की, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपने और अपने परिवार की किस्मत को बदला है। (WPL Auction 2024) उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में गुजरात जायंट्स की टीम में 30 लाख रुपए में अपनी जगह बनाई है।
WPL ऑक्शन में छाई मेघना
कुछ दिन पहले महिला आईपीएल ऑक्शन में मेघना सिंह पहली भारतीय खिलाड़ी बनी जिन्हें WPL में खरीदा गया। (WPL Auction 2024) उन्हें गुजरात जायंट्स के द्वारा 30 लाख रुपए में ख़रीदा गया। मेघना ने साल 2021 में भारतीय महिला टीम में अपनी जगह बनाई। (WPL Auction 2024) आज वो एक सफल क्रिकेटर हैं लेकिन उनके लिए ये सफर आसान नहीं था। मेघना सिंह बिजनौर से 25 किलोमीटर दूर कोतवाली के दूरस्थ अंचल की रहने वाली है। (WPL Auction 2024) उन्होंने बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखा और आज वो अपने सपने को पूरा कर चुकी हैं।
भले ही मेघना के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही हो लेकिन इसके बावजूद उनके पिता विजयवीर सिंह ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून और लगन को देखते हुए उनका पूरा साथ दिया। (WPL Auction 2024) उनके सपने को पूरा करने के लिए उनका दाखिला बिजनौर के क्रिकेट स्टेडियम में करा दिया।
पिता करते थे गार्ड
मेघना एक बेहद सामान्य परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता विजयवीर सिंह ने गार्ड की नौकरी करते हुए अपने परिवार का पोषण किया और अपने बच्चों को आगे बढ़ाया। उनकी मां एक आशा कार्यकर्ता हैं। (WPL Auction 2024) मेघना ने संघर्ष के बदौलत अपना सपना पूरा किया। मेघना के पिता विजयवीर सिंह कहते हैं कि जब बेटियां आगे बढ़ती हैं (WPL Auction 2024) तो दूसरी बेटियों के लिए भी रास्ता खुल जाता है।
तेज गेंदबाज मेघना
मेघना दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज हैं। मेघना सिंह ने अपनी बॉलिंग से अच्छी-अच्छी महिला खिलाड़ियों को हैरान करती हैं। (WPL Auction 2024) उन्हें जब भी बैटिंग करने का अवसर मिलता तो वह दाहिने हाथ से ही बैटिंग करते हुए भी ऑलराउंडर की बेहतर भूमिका निभाती हैं। मेघना आज भारत के लिए गर्व तो हैं साथ ही वो कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं।